मुंबई। इन दिनों सलमान खान अपनें भाई के प्रोडक्शन के में बन रही फ़िल्म 'जय हो' की शूटिंग में बेहद व्यस्त हैं। सलमान खान नें हाल ही में इस फ़िल्म के लिए रोमांटिक गाने की शूटिंग पूरी की है। सलमान और डेजी पर फिल्माए गये इस रोमांटिक गानें की शूटिंग रोमानियां में हुई है। इस रोमांटिक गानें में सलमान डेजी शाह के साथ बॉल डांस कर रहें हैं। गानें में डेज़ी नें सिल्वर रंग की साड़ी पहनी हैं तो वहीं सलमान ब्लैक सूट में गजब ढहा रहें हैं।
सलमान अपनी इसी फ़िल्म के क्लाइमैक्स को शूट करनें के लिए रोमानिया गये हुए थे। जंहा से उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साईट पर ट्वीट भी किया था कि चलो गुड नाईट, कल जय हो का क्लाइमैक्स भी शूट करना है।
जय हो फ़िल्म तेलगु ब्लाक बस्टहिट फ़िल्म 'स्टालिन' का रीमेक है। जिसमें तेलगु के अभिनेता चिरंजीवी नें मुख्य भूमिका निभायी थी। जय हो का नाम पहले मेंटल था जो की सलमान के पिता कहने पर हटा दिया गया। क्योंकि सलमान के पिता नें कहा कि फ़िल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज़ हो रही है तो फ़िल्म का नाम कुछ हटकर होना चाहिए। तो आख़िरकार में फ़िल्म का नाम मेंटल से बदलकर जय हो कर दिया गया।
सलमान अपनी इसी फ़िल्म के क्लाइमैक्स को शूट करनें के लिए रोमानिया गये हुए थे। जंहा से उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साईट पर ट्वीट भी किया था कि चलो गुड नाईट, कल जय हो का क्लाइमैक्स भी शूट करना है।
जय हो फ़िल्म तेलगु ब्लाक बस्टहिट फ़िल्म 'स्टालिन' का रीमेक है। जिसमें तेलगु के अभिनेता चिरंजीवी नें मुख्य भूमिका निभायी थी। जय हो का नाम पहले मेंटल था जो की सलमान के पिता कहने पर हटा दिया गया। क्योंकि सलमान के पिता नें कहा कि फ़िल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज़ हो रही है तो फ़िल्म का नाम कुछ हटकर होना चाहिए। तो आख़िरकार में फ़िल्म का नाम मेंटल से बदलकर जय हो कर दिया गया।

