ఇంట్లో కూర్చొని మీ ఆండ్రాయిడ్ మొబైల్ లో కేవలం ఒకే ఒక్క యాప్ ద్వారా నెలకు 60000 పైనే సంపాదించుకోండి. ఇది 100% జెన్యూన్..Click Here
  • Breaking News

    Saturday, 7 December 2013

    एक बार फिर अमिताभ और रेखा के सिलसिले की शुरुआत!

    एक बार फिर अमिताभ और रेखा के सिलसिले की शुरुआत , रेखा , अमिताभ बच्चन , बॉलीवुड , मुम्बई
    बॉलीवुड गलियाकरों में चर्चा जोरों पर है कि बॉलीवुड की सदाबहार जोड़ी महानायक अमिताभ बच्चन और रेखा सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ सकतें हैं। ख़बरों की माने तो आदित्य चोपड़ा अपने यशराज बैनर तले अमिताभ बच्चन और रेखा को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गयी है।

    अमिताभ और रेखा की जोड़ी वर्ष 1981 में यशराज बैनर तले प्रदर्शित फिल्म 'सिलसिला' में अंतिम बार दिखाई दी थी। गौरतलब है कि चर्चा चल रही थी कि अमिताभ और रेखा अनीस बज्मी की फिल्म 'वैलकम बैक' में सा‌थ काम करने वाले हैं लेकिन ये खबर बस खबर बन कर रह गई।

    अब इस जोड़ी को एक साथ काम करते देखने चाहने वालों के लिए ख़ुशख़बरी है। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी को बॉलीवुड की बेहतरीन जोड़ियों में शुमार है। इनकी जोड़ी सबसे पहले वर्ष 1976 में प्रदर्शित फिल्म 'दो अंजाने' में आयी और दर्शकों कि पसंद बन गई । कई फिल्मो में एक साथ काम किया।

    Post Comments

    No comments:

    Post a Comment

    Tollywood

    Bollywood

    Kollywood